नवादा, दिसम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नया कानून-2023 के जुलाई-2024 से देश भर में लागू होने के बाद से नवादा पुलिस का अनुसंधान भी उस समय से तकनीक व साक्ष्य पर आधारित किया जाने लगा। परंतु 2025 में नवादा पुलिस ने इस तकनीक को पूरी तरह से अपना लिया और इस वर्ष तकनीकी अनुसंधान व साक्ष्यों की मदद से कई गंभीर कांडों का खुलासा करने में आश्चर्यजनक रूप से सफल रही। इसमें फॉरेंसिक जांच की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नवादा पुलिस ने फॉरेंसिक जांच एक्सपर्ट रंजीत कुमार के सहयोग से कई बंद मामलों को खोलने में इस वर्ष सफलता हासिल की। कई आरोपित सलाखों के पीछे भेजे गये। इनमें 15 नवम्बर को लापता एक छात्र कृष के हिसुआ के डंगरा आहर में 17 नवम्बर को मिले शव का मामला तथा 23 जून 2025 दर्ज मेसकौर थाना कांड संख्या-128/25 का किरण देवी हत्याकांड काफी चर्चित रहे। त...