लखीसराय, जुलाई 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस मुख्यालय एवं क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक के निर्देश पर जिले में दर्ज गंभीर एवं जघन्य कांडों के सटीक अनुसंधान को लेकर तकनीकी शाखा द्वारा एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन शुक्रवार को पुलिस लाईन केन्द्र के सभागार में किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अनुसंधानकर्ताओं को तकनीकी उपकरणों एवं आधुनिक डिजिटल साधनों के माध्यम से अपराधियों की पहचान, निगरानी एवं गिरफ्तारी में दक्ष बनाना था। प्रशिक्षण सत्र में जिले के सभी थाना क्षेत्रों से आए अनुसंधानकर्ताओं ने भाग लिया। तकनीकी शाखा द्वारा मोबाइल सर्विलांस, सीडीआर कॉल डिटेल रिकॉर्ड विश्लेषण, लोकेशन ट्रेसिंग, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, मोबाइल डेटा रिकवरी, सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण, फोरेंसिक तकनीक आदि विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। तकनीकी शा...