देवरिया, मई 31 -- देवरिया, निज संवाददाता। तकनीकी अनुदेशक पद पर चयनित सभी 43 अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन हेतु दो जून को 10 बजे से विकास भवन के गांधी सभागार में काउंसिलिंग होगी। इसमें अभ्यथी अपने शैक्षिक योग्यता के अंक पत्र व प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, अभ्यर्थी के नॉमिनी के आधार कार्ड की छायाप्रति, पैन कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर काउंसिलिंग में प्रतिभाग करें। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि बिलम्ब से पहुंचने पर अवशेष रिक्त विद्यालयों में से किसी भी विद्यालय का आवंटन कर दिया जायेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...