अररिया, नवम्बर 12 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सिकटी विधान सभा के कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में शंतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कुछ बूथों पर ईवीएम में तकनीकि खराबी के कारण थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित हुआ। लेकिन प्रशासन ने तुरंत समास्या का समाधान किया। मतदाताओं में उत्साह बना रहा और वे कतारों में लगकर मतदाधिकार का प्रयोग करते दिखे। प्राथमिक विद्यालय फुलबाड़ी बखरी बूथ संख्या 85 में मौक पोलिंग के बाद तकनीकि कारणों से करीब 20 मिनट मतदान बाधित रहा। हालांकि बाद में उसे दुरुस्त कर मतदान चालू किया गया। वहीं यूएमएस रहटमीना पश्चिम बूथ संख्या 125 के अलावे बूथ संख्या 30, 41, 50, 80, 84, 109, 113, 115 व 125 पर ईवीएम में तकनिकी गड़बड़ी होने के कारण बदला दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...