काशीपुर, दिसम्बर 3 -- काशीपुर। आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में अंतर-विद्यालय तकनीकी शिक्षा महोत्सव का आयोजन हुआ। महोत्सव में कुल 14 विद्यालयों ने भाग लिया। सोमवार को रुद्रपुर स्थित आरएएन पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरडीओ के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. रंजीत सिंह ने किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल, नवोन्मेषी सोच और भविष्य की चुनौतियों के प्रति उनकी समझ की सराहना की। स्टार्टअप स्पार्क श्रेणी में समर स्टडी हॉल स्कूल की ज्योति जोशी और सोनालिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की अध्यक्षा मुक्ता सिंह तथा प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...