हाजीपुर, अगस्त 20 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राष्ट्रीय सद्भभावना दिवस पर बुधवार को जमुनी लाल महाविद्यालय हाजीपुर में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता में सद्भावना का महत्व विषय पर संगोष्ठि का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार एवं संयोजन और संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ छोटेलाल गुप्ता ने की। मौके पर मुख्य वक्ता लंगट सिंह महाविद्यालय के भोजपुरी विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ जयकांत सिंह उपस्थित थे। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विवि कुलगीत का गायन हुआ। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र से एवं बर्सर प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने महाविद्यालय डायरी देकर और शिक्षक संघ के सचिव डॉ श्याम किशोर सिंह ने पौधा देकर स्वागत किया। प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सद्भावना दिवस वर्तमान समय की मांग है। लोग...