वाराणसी, अप्रैल 19 -- वाराणसी। बरेका में 'विश्व धरोहर दिवस पर शुक्रवार को रेल निर्माण से सम्बंधित प्रदर्शनी में तकनीक, आत्मनिर्भरता और गौरव का संगम दिखा। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बरेका केवल कारखाना नहीं, बल्कि भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता और वैश्विक प्रगति का प्रतीक है। यह आयोजन हमें अतीत की प्रेरणा और भविष्य की दिशा दोनों प्रदान करता है। प्रदर्शनी में डीजल रेल इंजन डब्ल्यू डी एम 2 'कुंदन से इलेक्ट्रिक लोको 'डब्ल्यूएपी 7 तक के सफर का झलक दिखाई दी। डब्ल्यूडीएम 2, डब्ल्यूडीजी 4 डी, डब्ल्यूडीपी 4 डी आदि इंजनों के तकनीकी विवरण और मॉडल्स ने उसे शिक्षाप्रद और दर्शनीय बनाया। इसमें प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/सर्विस इंजीनि...