जामताड़ा, अगस्त 2 -- तकनिकी गड़बड़ी के कारण नहीं हो पा रहा ई-केवाईसी,पीडीएस डीलरों पर लापरवाही का आरोप निराधार जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया के नेतृत्व में डीसी को मांग-पत्र सौंपकर ई-केवाईसी नहीं हो पाने की वजह तकनिकी गड़बड़ी है। इसमें पीडीएस डीलरों पर लापरवाही का आरोप लगाना अनुचित कदम है। इस मांग पत्र के माध्यम से कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण केवाईसी नहीं हो रहा है। वहीं तकनिकी खराबी के कारण मृत व्यक्ति, शादी होकर चले जाने वाले का नाम डीलीटेशन(नाम हटाने) भी नहीं हो पा रहा है। इसके बावजूद दुकानदारों को निलंबन किया गया है,जो अव्यवहारिक है। कहा कि विभागीय तकनीकी गड़बड़ी रहने के कारण ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है। इसमें पीडीएस दुकानदारों की कोई गलती नहीं है। ऐसे में व...