बरेली, जनवरी 5 -- आंवला। नगर के मोहल्ला गंज कुरेशियान के एक युवक ने सोशल मीडिया स्टेटस पर तंमचे के साथ स्टेटस लगाने पर विहिप पदाधिकारियों ने तहरीर पुलिस को दी है। विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री आशीष पाठक ने पदाधिकारियों के साथ तहरीर देते हुए पुलिस को बताया है कि विशेष समुदाय के एक युवक खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। उसने तंमचे के साथ सोशल मीडिया स्टेटस पर भी ऐसा ही एक फोटो लगा रखा है। उन्होंने मांग की है कि युवक पर कार्रवाई करते हुए तंमचा बरामद किया जाए। यहां आशीष हिंदू, दुर्गेश सक्सेना, वैभव शर्मा, विमल त्रिपाठी, शक्ति सिंह, अभय चौहान, प्रेम राजपूत, शेखर सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...