सीतापुर, अगस्त 21 -- तंबौर। मानपुर मल्लापुर के मजरा लखनीपुर बढ़हीन पुरवा में पिछले एक सप्ताह से नदी कटान कर रही थी। यहां पर बीते मंगलवार से कटान से ग्रामीणों को राहत मिली है। सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे बचाव कार्य का असर देखने को मिला है। कटान की वजह से अब तक 12 से अधिक किसानों की करीब एक हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि नदी में समा गई है। क्षेत्रीय लेखपाल विक्रम ने बताया कि बीते 24 घंटे में कटान की सूचना नहीं मिली है। सिंचाई विभाग द्वारा लखनीपुर बढ़हीन पुरवा में गैबियान में ऐसी बैग भरकर बचाव कार्य किया जा रहा है। वही बसंतापुर में बम्बू क्रेट लगाकर बैग में झाड़ कंकड़ भरकर बचाव कार्य कराया जा रहा है। बसंतापुर के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले बरस 150 मीटर की बचाव परियोजना क्षतिग्रस्त हुई थी। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पुष्कर वर्मा ने बताया कि ...