सीतापुर, जुलाई 23 -- तंबौर, संवाददाता। वन विभाग ने पेड़ों की अवैध कटाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने तंबौर और तालगांव थाना क्षेत्र में कुल छह पेड़ों की अवैध कटाई के मामले पकड़े हैं। तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम रिहार में दो नीम और एक जामुन के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया। इसमें देशराज और खेमन के खिलाफ केस दर्ज कर 15,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 19 जुलाई को इसी थाना क्षेत्र के सिकरी कटूरा में एक गूलर और एक नीम के पेड़ की अवैध कटाई पकड़ी गई। इस मामले में माया देवी और जाबिर पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। 17 जुलाई को ग्राम औरंगाबाद में एक आम के पेड़ की अवैध कटाई के लिए अनिल और आदिल के खिलाफ तंबौर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा थाना तालगांव क्षेत्र के शरीफपुर तलहा में एक आम के पेड़ की अवैध कटाई के मामले में ...