उन्नाव, मई 20 -- उन्नाव। संवाददाता। जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित डीएलएड बैच 2022 का स्काउट गाइड विशेष इंट्रोडक्टरी कोर्स का समापन ध्वज अवतरण के साथ संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों ने एक दूसरे से बाया हाथ मिलाकर अभिवादन किया। शिविर के आखिरी दिन बिना बर्तन के भोजन और तम्बू निर्माण सभी टोली द्वारा किया गया। उप शिक्षा निदेशक /डायट प्राचार्य अमिता सिंह और स्काउट कमिश्नर अजब सिंह यादव ने सभी टेंटों का निरीक्षण किया। तंबू निर्माण और कैंप फायर के विजेता टीमों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कैंप फायर प्रतियोगिता में रानी अवंती बाई लोधी टीम प्रथम, इंदिरा गांधी कंपनी द्वितीय और भरत स्काउट टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तंबू निर्माण मे वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई गाइड कंपनी प्रथम, गौरैया गाइड कंपनी द्वितीय और जननी गाइड टीम ने तृतीय स्थान प्...