मैनपुरी, नवम्बर 10 -- नगर के मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री तोताराम यादव ने विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए तंबुओं का निरीक्षण कर उनकी सराहना की तथा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि स्काउट-गाइड का जीवन में विशेष महत्व है। आज भले ही आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों, लेकिन स्काउट प्रशिक्षण के अनेक बिंदु जीवन कौशल के लिए आवश्यक हैं। स्काउट हमें जीने की कला सिखाता है। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न व्यंजनों व तंबुओं का अवलोकन किया। प्रतिभागियों से संवाद के दौरान बच्चों के उत्तरों से प्रभावित होकर उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक अरुण आचार्य ने पूर्व राज्यमंत्री तोताराम यादव स...