बोकारो, अक्टूबर 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने व युवाओं को तम्बाकू के लत से दूर करने के लिए जिले में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उपायुक्त अजय नाथ झा थे। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ एनपी सिंह, नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ सुधा सिंह, डॉ रेनू भारती, डीईओ जगन्नाथ लोहरा, डीएससी अतुल चौबे उपस्थित थे। उपायुक्त ने युवाओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशामुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया। उन्होंने तंबाकू स्वास्थ्य के लिए नहीं, बल्कि जीवन के लिए खतरा है। युवाओं को चाहिए कि वे इस बुरी लत से खुद को और अपने साथियों को दूर र...