रामपुर, नवम्बर 22 -- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ। कार्यक्रम में जिला सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान ने छात्राओं के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्राचार्या डॉ. सुनीता एवं नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए। प्राचार्या डॉ. सुनीता द्वारा सभी छात्राओं एवं शिक्षकों को तंबाकू मुक्त की शपथ दिलाई गई तथा महाविद्यालय को तंबाकू मुक्त घोषित करते हुए घोषणा पत्र दिया गया। इस दौरान एनएसएस अधिकारी डॉ प्रीति, डीपीएम अंकित आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...