सीतामढ़ी, जून 1 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चन्दौली में एनएसएस के तत्वावधान में जागरूकता सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार व संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार गौड़ ने किया। इस अवसर पर तंबाकू का सेवन करने से होने वाली परेशानियों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि तंबाकू का सेवन करने से मुंह, गले, फेफड़े और पेट का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे श्वसन तंत्र, दांत एवं मसूड़े भी प्रभावित होते हैं और पैसों की बर्बादी होती है। इन दिनों टेलीविजन पर तंबाकू का खूब लुभावने विज्ञापन दिखाए जाते हैं। युवाओं को उन लुभावने विज्ञापनों में नहीं फंसना है। बल्कि उन अपीलों को समझना होगा औ...