छपरा, मई 25 -- छपरा, हमारे संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में गांव-गांव में विद्यालयों में जाकर तंबाकू से होने वाली बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जायेगा। इसी क्रम में दिघवारा प्रखंड के कई शैक्षणिक संस्थानों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह जागरूकता कार्यक्रम जनक ईश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्ती जलाल में आयोजित हुआ। विशेषज्ञों ने बताया कि तंबाकू न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिंहा ने चिंता जताते हुए कहा कि तंबाकू सेवन से...