जहानाबाद, मई 28 -- अरवल, निज संवाददाता। विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के ओपीडी में कैंसर से बचाव के लिए मरीजों के बीच में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉक्टर अपर्णा चित्रांश एवं कैंसर विभाग की पूरी टीम के द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के लोगों को तंबाकू से होने वाले कैंसर बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर तंबाकू सेवन के कारण होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया और लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए आवश्यक सलाह दी। कार्यक्रम में बच्चों से ल...