हल्द्वानी, मई 30 -- हल्द्वानी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल ने विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ.सौरभ नंदी ने छात्रों को तंबाकू से होने वाली गंभीर बीमारियों, विशेष रूप से कैंसर के खतरों से अवगत कराया और इसे छोड़ने के व्यावहारिक उपाय बताए। कार्यक्रम की शुरुआत असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा भट्ट के स्वागत भाषण से हुई। डीन रिटायर्ड कर्नल एके नायर, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.हंसी नेगी, सभी शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उजाला सिग्नस की ओर से कॉरपोरेट मैनेजर प्रदीप जीना व डिजिटल हेड तारा सिंह ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम में युवाओं ने स्वस्थ जीवन की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...