संभल, अगस्त 31 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शनिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की त्रैमासिक तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की छमाही समीक्षा बैठक हुई। इसमें तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से जागरूकता के लिए आरबीएसके टीमों का उन्मुखीकरण भी किया गया। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने दोनों कार्यक्रमों को मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाएँ बताते हुए कार्यों में पाई गई कमियों को दूर करने और और अधिक तन्मयता से काम करने के निर्देश दिए। साथ ही अंतर्विभागीय प्रतिभागियों से समन्वय बनाकर बेहतर क्रियान्वयन करने का आह्वान किया। एसीएमओ डॉ. पंकज विश्नोई ने विफ्स कार्यक्रम की रिपोर्टिंग में हो रही शिथिलता पर चिंता जताई। सभी विभागों से समयबद्ध रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही। नोडल अधिकारी डॉ. मनमोहन शर्मा ने कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से...