मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय में एनएसएस इकाई की ओर से तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के व्यापक प्रसार हेतु क्षमता निर्माण विषय पर कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा सदैव हानिकारक होता है। तंबाकू शरीर के लिए बेहद हानिकारक होने के साथ-साथ थूकने पर गंदगियां और बीमारियां भी फैलाती हैं। डॉ. अग्रवाल ने प्रतिभागियों से अपील की कि वह स्वयं तंबाकू से दूर रहें और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें। एनएसएस इकाई के समन्वयक और स्कूल ऑफ साइंसेज के निदेशक डॉ. बीके सिंह ने कहा कि तंबाकू न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। इस मौके पर डॉ. अरुण कुमार मिश्र, डॉ. ...