देवघर, जून 1 -- देवघर प्रतिनिधि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, देवघर अशोक कुमार के आदेशानुसार एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, संदीप निषित बारा के निर्देश पर एल ए डी सी के सदस्यों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वालेंटियर्स द्वारा जिला भर में विभिन्न स्थानों पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता का कार्यक्रम किया गया। आम लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले हानि के बारे में बताया गया। आमलोगों द्वारा किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन न करने और अपने आस पड़ोस के लोगों को तंबाकू सेवन से रोकने की शपथ भी दिलायी गई। तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने झालसा के निदेशानुसार इस पहल को अंजाम दिया। कार्यक्रम के तहत जिले के वि...