बेगुसराय, मई 31 -- खोदावंदपुर, निज प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित, छात्रों, किशोर, किशोरियों, शिक्षकों व अभिभावकों को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। एचएम अब्दुल्लाह ने तम्बाकू जनित रोगों के बारे में बताते हुए उससे बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत मुंह का कैंसर तम्बाकू सेवन के कारण होता है। तम्बाकू का किसी भी रूप में सेवन जीवन को बर्बाद करता है। इसलिए जिंदगी को हां कहें और तम्बाकू को न कहें। विद्यालय परिसर में तम्बाकू का सेवन किसी भी परिस्थिति में नहीं करें। बच्चों व अभिभावकों को तम्बाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...