सीवान, जून 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विचार गोष्ठी सह पोस्टर निर्माण प्रतिस्पर्धा का आयोजन यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। विचार गोष्ठी का विषय तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव से कैसे बचाएं अपने समाज को, था। कार्यक्रम में बच्चे, उनके परिजन व शिक्षकों ने जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए तंबाकू से दूर रहने का संकल्प लिया। मौके पर आयोजित पोस्टर निर्माण स्पर्धा में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़ कर एक पोस्टर बनाए, जिसमें तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों को बताकर तंबाकू उत्पादों से दूर रहने का संदेश दिया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. शाहनवाज आलम ने कहा कि जिंदगी तभी सार्थक होती है जब हम सफल होते हैं, समाज में अपना योगदान दे पाते हैं और जिंदगी तब खूबसूरत हो जा...