भभुआ, मई 31 -- एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में जागरूकता सत्र का किया गया आयोजन भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एनसीडीओ डॉ. राज नारायण प्रसाद के नेतृत्व में सदर अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। छात्राओं और शिक्षकों को इस बात की जानकारी दी गई कि तंबाकू का सेवन कितना हानिकारक है। इसके कारणों, लक्षणों और उपचार प्रोटोकॉल के बारे में बताया गया। कैंसर से पहले की स्थितियों के बारे में भी जागरूकता फैलाई गई और कैंसर का जल्द पता लगाने और रोकथाम को बढ़ावा देने की बात कही गई। उन्होंने स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे में जागरूक किया और स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ। छात्रों और शिक्षकों ने तंबाकू का सेवन नहीं करने,...