एटा, नवम्बर 13 -- गुरुवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की टीम ने अलीगंज क्षेत्र में एक प्रसिद्ध तंबाकू व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर छापेमार कार्रवाई की। यह कार्रवाई हत्सारी रोड स्थित प्रतिष्ठान पर सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। केंद्रीय डीजीजीआई टीम के अधिकारियों ने हत्यासी रोड स्थित पप्पू तंबाकू कंपनी नामक फर्म पर कई घंटों तक दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल करने के साथ वित्तीय लेनदेन से जुड़ी फाइलों व इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स को भी बारीकी से देखा। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी जीएसटी कर चोरी और फर्जी बिलिंग से संबंधित संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिलने के बाद की गई। टीम ने मौके से कई अहम दस्तावेज और कंप्यूटर डाटा जब्त किए हैं। इन्हें आगे की जांच के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। डीजीजीआई अधिकारियों ने तंबाकू व्...