हापुड़, मई 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांधी बाजार स्थित तंबाकू व्यापारी की दुकान पर एसटीएफ मेरठ की टीम ने गुरुवार की दोपहर को कलकत्ता की आईटीसी कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर नकली सामान बेचने की सूचना पर छापा मार कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। छापे की जानकारी मिलने पर प्रतिष्ठान पर व्यापारी एकत्र हो गए। जिसके बाद आधा घंटे तक व्यापारियों ने पूरी जानकारी नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया। कंपनी के अधिकारियों से व्यापारियों की नोंकझोंक भी हुई। टीम ने व्यापारी के प्रतिष्ठानों से सिगरेट, गुटके समेत अन्य सामान को कब्जे में लिया और व्यापारी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...