बागपत, मई 31 -- जवानी में ही बुढ़ापे की दहलीज तक पहुंचाने की मूल वजह तंबाकू से यारी बन रही है। फेफड़ों में संक्रमण, सांस लेने में दिक्कत, धड़कन धीमी, भूख न लगने की शिकायत समेत कई दिक्कतें कम उम्र में ही घेर रही हैं। डॉक्टरों का भी मानना है कि तंबाकू का वार चौतरफा बीमारी दे रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, हर तीसरा मरीज 20 से 40 साल की आयु का है। कैंसर विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र सिंह कहते हैं कि कोरोना के बाद फेफड़े तेजी से कमजोर हुए। ऐसे में तंबाकू के सेवन से फेफड़ों में खतरा और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं में देखा गया कि उनकी फेफड़े संबंधी बीमारी के पीछे तंबाकू का सेवन है। लंबे समय से तंबाकू व इससे निर्मित पदार्थ का सेवन करने से सांस लेने में दिक्कत जवानी में ही होने लगी। तंबाकू की लत आंखों की रोशनी कर रही कम तंबाकू के लगातार सेवन से आंखें भी सु...