बोकारो, मई 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता अमृता लकडा व जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो मो असलम के नेतृत्व में निकोटीन युक्त पान मसाला व व तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत शनिवार को हरला थाना क्षेत्र अन्तर्गत बसन्ती मोड, सेक्टर 9ए रोड, सेक्टर 9बी रोड, सरस्वती स्कूल व सरदार पटेल स्कूल के आस पास विशेष जांच अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग कुल 57 दुकानों की जांच की गई। इनमें 13 दुकानों व व्यक्तियों द्वारा कोटपा कानून उल्लघंग करते हुये पाया गया। इनसे अर्थदण्ड के रूप में कुल 2150 रूपये की वसूली की गई। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता ने बताया कि झारखण्ड सरकार रांची के आदेशानुसार तम्बाकू तथा निकोटीन युक्त गुटखा तथा पान मसाला के भंडारण, वितरण एवं बिक्री को अगले एक वर्ष तक के लिए प्रतिबन्धित किया गया है। सभी ...