आगरा, नवम्बर 9 -- जनपद के महाविद्यालय व शैक्षणिक परिसर तंबाकू मुक्त होंगे। अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव वीके सिंह ने महाविद्यालयों में तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान मैनुअल लागू करने के लिए महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखा है। महाविद्यालय के अंदर तंबाकू का सेवन करने वालों के विरुद्ध मैनुअल के अनुसार कार्रवाई भी होगी। अलीगढ़ के आरएमपीएसयू के कुल सचिव ने महाविद्यालयों को प्रचार्यों को लिखे पत्र में कहा है कि महाविद्यालयों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए मैनुअल का कड़ाई से पालन करें। शैक्षणिक परिसरों में तंबाकू मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए संस्थान परिसर में तंबाकू उत्पादों की बिक्री व सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाएं। महाविद्यालय परिसर में धूम्रपान व तंबाकू सेवन निषेघ के जगह-जगह सूचना पट लगाएं। व...