लोहरदगा, जून 1 -- लोहरदगा, संवाददाता।विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं हिंडालको परिवार के संयुक्त तत्वावधान में बगडू माइंस के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में आमजनों को जागरूक करते हुए तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में सामूहिक प्रयास पर बल दिया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के डा गणेश प्रसाद ने कहा कि तंबाकू एक धीमा ज़हर है, जो शरीर को अंदर से धीरे-धीरे खत्म करता है। तंबाकू सेवन से मुंह, फेफड़े, गले, आंत और अग्न्याशय जैसे अंगों में कैंसर की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। यह सिर्फ व्यक्ति विशेष को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इसलिए यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम न केवल स्वयं तंबाकू से दूर रहें, बल्कि अपने ...