चतरा, अक्टूबर 9 -- चतरा, संवाददाता। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैंपेनिंग 3.0 का शुभारंभ उपायुक्त कीर्तिश्री जी द्वारा गुरूवार को समाहरणालय सभा कक्ष में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण किया कि वे स्वयं तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे, अपने कार्यालय परिसर को तंबाकूमुक्त रखेंगे तथा अपने मित्रों और परिचितों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि तंबाकू से होने वाले घातक प्रभावों से समाज को बचाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है। हर घर को तंबाकूमुक्त बनाने के लिए व्यापक जन ...