कोडरमा, अगस्त 26 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सिविल सर्जन सभागार, कोडरमा में सोमवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने की। इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत चयनित प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को उनके शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित करने की प्रक्रिया एवं दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई। सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में तंबाकू एवं इससे बने उत्पादों का सेवन किशोरावस्था में ही शुरू हो रहा है, जो ना केवल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत चिंताजनक विषय है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान डॉ. नीलमणि ने तंबा...