हजारीबाग, अक्टूबर 10 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पोस्टर विमोचन कर किया गया। इस दौरान युवाओं को तंबाकू सेवन से दूर रहने और नशामुक्त समाज बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि जीवन के लिए भी खतरा है। युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं इस बुरी लत से दूर रहें और अपने साथियों को भी इससे बचाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाकर आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ बनाया जा सकता है। यह केवल 60 दिनों का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक निरंतर सामाजिक आंदोलन है। हमें हर स्तर पर तंबाकू के उपयोग को हतोत्साहित करना होगा त...