कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कोडरमा के तत्वावधान में बुधवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बिरसोडीह तथा झारखंड बालिका आवासीय उच्च विद्यालय, चंदवारा में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को तंबाकू एवं मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव तथा क्षय रोग (टीबी) से संबंधित जानकारी दी गई। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन उत्कृष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। जिला परामर्शी दीपेश कुमार ने बताया कि तंबाकू सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी परिवार के लिए अत्यंत हानिकारक है। उन्होंने आगे बताया कि शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य संस्थान, सार्वजनि...