कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कोडरमा के तत्वावधान में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत सोमवार को पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, ढाब, चंदवारा में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तंबाकू एवं मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के साथ-साथ क्षय रोग (टीबी) के प्रति भी जानकारी दी गई। मौके पर छात्रों में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, वहीं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला परामर्शी दीपेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी परिवार के लिए हानिकारक...