रामपुर, नवम्बर 19 -- पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय विशारतनगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में तज़बीहा कक्षा सात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ के अब्दुल ने द्वितीय एवं अनमता कक्षा सात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डाक्टर आसिफ़ अली बेग द्वारा बच्चों को नशा मुक्ति, खासकर तंबाकू मुक्ति के बारे में और उससे होने वाले रोगों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके लिए सभी छात्रों को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में डा. बेग एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार रोहिला द्वारा विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। मौके पर प्रियंका सक्सेना, शाइस्ता परवीन, सलक निगार, समरीन खान, सोनी भ...