सिमडेगा, नवम्बर 19 -- बानो, प्रतिनिधि। जनता उच्च विद्यालय जितुटोली में तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर बच्चों को तंबाकू, गुटका एवं नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। साथ ही तंबाकू के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों एवं इसके घातक प्रभाव से बचाव हेतु जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके बाद तंबाकू मुक्त कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक फा अजित पॉल केरकेट्टा, राहुल कुमार, सुमन कंडुलना, दिपक पैत, फादर अरविंद खाखा, शिक्षिका निलम लुगुन, स्वर्णालता बागे, विमला सुरिन, शीतल एक्का, सुबिरा केरकेट्टा, शिक्षक सुभाष तिर्की, आशीष कुमार, सचिन सुरिन, राहुल तोपनो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...