कानपुर, नवम्बर 13 -- पहल - 100 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त बनाने का जिलाधिकारी ने रखा लक्ष्य - 02-02 लाख की प्रोत्साहन राशि से लक्ष्य पूरा करने वाले गांवों को होगा विशेष विकास - 100 मीटर स्कूलों के दायरे में तंबाकू बेचने वालों पर होगी कार्रवाई, चलेगा अभियान कानपुर, प्रमुख संवाददाता। तंबाकू मुक्त अभियान 3.0 को नई ऊर्जा देने के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो गांव तंबाकू की जकड़न तोड़ेंगे, प्रशासन उनका विकास भी दोगुनी गति से करेगा। उन्होंने जनपद की 100 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त ग्राम बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर स्पष्ट किया कि जो ग्राम पंचायतें यह लक्ष्य हासिल करेंगी। उनमें क्रिटिकल गैप फंड से दो-दो लाख रुपये के विशेष विकास कार्य कराए जाए...