देवघर, जून 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की समीक्षा बैठक सह उन्मुख्रीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान डीसी ने पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय व किए जा रहे अनुपालनों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही डीसी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमलोगों को अपने जिले को पूर्ण रूप से तंबाकु मुक्त जिला बनाने की मुहिम शुरू करने की आवश्यकता है। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। मौके पर उन्होंने सरकारी कार्यालयों के अलावा स्वास्थ्य संस्थान, सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान आदि इलाकों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किए जाने के ब...