फरीदाबाद, मई 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में मुंह और फेफडाें का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा 30 से 40 आयु वर्ग के युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि युवा तेजी से सिगरेट, बीड़ी और गुटखा जैसे नशों की गिरफ्त में आ रहे हैं, जिससे उनके फेफड़े और मुंह बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कैंसर के करीब साढे चार हजार मरीज हैं, जिनमें 10 प्रतिशत रोगी मुंह के कैंसर के शामिल हैं। इनमें युवा मरीजों की संख्या अधिक हैं। 30 से 40 आयु वर्ग के युवा ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा मुंह के कैंसर से पीड़ित हैं जबकि 40 से 60 आयु वर्ग के फेफडों के कैंसर से जूझ रहे हैं। बीके अस्पताल में हर महीने पांच से सात मुंह के कैंसर के होते हैं। यही हाल ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का है। ईएसआईसी मेडि...