गढ़वा, मई 31 -- मेराल। आयुष्मान आरोग्य मंदिर लातदाग में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। उसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों को डॉक्टर शशांक कुमार ने तंबाकू से बचाव के लिए जागरूक किया। साथ ही लोगों को तंबाकू से दूरी बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में लातदाग सहित आसपास गांव के बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। डॉक्टर शशांक ने कहा कि तंबाकू मीठा जहर की तरह है जो किसी की भी जिंदगी को बर्बाद कर देती है। कैंसर से लेकर कई घातक बीमारियां तंबाकू से फैलती है। उसके चपेट में आने वाले व्यक्ति का पूरा परिवार देखते ही देखते बर्बाद हो जाता है। डॉक्टर शशांक ने तंबाकू का दुष्प्रभाव और उससे बचाव को लेकर लोगों को जानकारी दी। मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया प्रकाश कुमार अरुण, बीडीसी कृष्ण कुमार, भाजपा नेता विकास दुबे सहि...