कोडरमा, जून 1 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग, कोडरमा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान डीसी ऋतुराज ने समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से आम लोगों में तंबाकू एवं इसके उत्पादों से होने वाले नुकसान से होने वाली जानकारी साझा की जाएगी। डीसी ने कहा कि तंबाकू मीठा जहर है। पूरे समाज को इसका बहिष्कार करना चाहिए। इसके लिए समाहरणालय परिसर में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक शपथ दिलायी गयी। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इसके अलावा टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया। साथ ही एसडीओ रिया सिंह द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में कर्मियों को तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। दूसरी ओर, तंबाकू नियंत्रण कोष...