धनबाद, जून 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिलास्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने लक्षित तरीका अपनाकर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। शहर में अवैध रूप से तंबाकू बेचने वाली दुकानों की सूची बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने तंबाकू नियंत्रण कोषांग को कॉलेज, सरकारी व निजी विद्यालयों के आसपास सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक अभियान चलाने, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, चौक-चौराहे के आसपास स्थित तंबाकू दुकानों की सूची तैयार कर प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर स्थानीय थाने के सहयोग से छापामारी करने का निर्देश दिया। साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों से फाइन वसूलने का निर्देश दिया। ...