एटा, नवम्बर 28 -- शुक्रवार को जीटीएस अधिकारियों की टीम ने तंबाकू फर्म पर छापेमार कार्रवाई की। इससे क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप का माहौल बना रहा। अधिकारियों ने फर्म पर कई घंटे छानबीन करते हुए जरूरी अभिलेख संग्रहित किए। अलीगंज में तंबाकू की फार्मों पर जीएसटी की टीम की छापेमार कार्रवाई लगातार जारी हैं। लखनऊ की जीएसटी टीम ने टैक्स चोरी और अनियमित लेन-देन की आशंका के चलते बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अलीगंज के सराय रोड स्थित दयाल तंबाकू नामक फर्म पर जीएसटी टीम ने रात में छापेमारी की। इसे देख क्षेत्र के तंबाकू कारोबारियों में खलबली मचा गई। बताया गया यह टीम गुरुवार रात को करीब रात 8 बजे फर्म पर पहुंची और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए रिकॉर्ड की गहन जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार जीएसटी टीम...