गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 बर्राह निवासी कृष पुत्र तुलसी प्रसाद ने कुछ युवकों पर तंबाकू मांगने और मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कृष ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 नवंबर की रात करीब 10 बजे वह अपने भतीजे के साथ निमंत्रण से लौटकर घर आ रहा था। रास्ते में गांव के अखिलेश पुत्र संजय, आयुष पुत्र धर्मेंद्र, सन्नी पुत्र भोला भारती, अभिषेक पुत्र धर्मेंद्र, ककरही गांव के टोनी पुत्र छोटेलाल तथा बड़हलगंज थाना क्षेत्र के महुआपार निवासी आदित्य कुमार पुत्र चंद्रपाल ने एकजुट होकर उससे तंबाकू मांगा। पीड़ित के अनुसार, जब उसने बताया कि वह तंबाकू नहीं खाता है और उसके पास तंबाकू नहीं है, त...