गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर रानीडीहा में जन जागरूकता अभियान एवं निशुल्क दंत एवं नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ओरल स्क्रीनिंग के साथ आंख की समस्या के साथ लगभग 468 श्रमिकों एवं स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। आईडीए के सचिव डॉ. एएन शर्मा ने कहा कि तंबाकू कैंसर कारक है। तंबाकू के ज्यादा सेवन से कैंसर होने के खतरे 80% बढ़ जाते है। श्रमिक वर्ग तंबाकू एवं गुटखे का सेवन ज्यादा करता है। इसलिए कैम्प के माध्यम से श्रमिक वर्ग के साथ-साथ गुटखा पान मसाला एवं तंबाकू खाने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आईडीए के अध्यक्ष डॉ.पीके माथुर ने कहा कि कैंप के माध्यम से चिकित्सा जैसी मूलभूत आवश्यकता को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करता रहेगा। इस कैंप के दौरान डॉ...