मधुबनी, जून 1 -- मधुबनी,विसं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को जिला कोर्ट परिसर में न्यायाधीशों ने तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने की शपथ ली। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी की अगुवाई में प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एससी एसटी मामलों के स्पेशल जज सैयद मोहम्मद फजलुल बारी ने सभी न्यायाधीशों को शपथ दिलायी। न्यायिक पदाधिकारियों ने कहा कि शपथ लेता हूं कि वे कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे। अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखेंगे। जिन लोगों ने शपथ ली उसमें प्रधान न्यायाधीश बैठक में प्रधान न्यायाधीश जय किशोर दुबे,रचना राज, सुभाष राय, निशांत प्रियदर्शी, गोरखनाथ दुबे, प्राधिकार के सचिव...