एटा, मई 31 -- तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के तंबाकू प्रकोष्ठ की ओर से आठ सीएचसी और चार आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जनजागरूकता शिविर का आयेाजन किया। शनिवार को करीब 1500 लोगों को तंबाकू उत्पाद, धूम्रपान छोड़ने को शपथ दिलाकर प्रेरित किया गया। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाकर अधिकारी, कर्मचारी, लोगों को तंबाकू उत्पाद, धूम्रपान से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। शनिवार को कार्यालय में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान की शुरूआत सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने तंबाकू-धूम्रपान छोड़ने की शपथ ग्रहण कराते हुए की। अधिकारियों, कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर अन्य लोगों को भी इनसे बचाव को प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यालय में एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी, डिप्टी सीएम...