नोएडा, जून 7 -- ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर बिसरख क्षेत्र में रविवार को जन जागरुकता शिविर आयोजित हुआ। शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों और मौखिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करना था। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिविर में भाग लिया। मुफ्त मौखिक जांच, परामर्श और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। शिविर में यह बताया गया कि तंबाकू सेवन मुंह के कैंसर, मसूड़ों की बीमारियों और दांतों की क्षति जैसे गंभीर रोगों का मुख्य कारण है। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने तंबाकू से दूर रहने और समाज को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...